The Journey of Music That Never Ends.
4 weeks, 1 day ago | 159 views | Comments 0 | Share 0 |
The aura possessed by the one and only USTAD NUSRAT FATEH ALI KHAN SAHIB is the citation of the incredibility, he rendered through his music and ruled over a legion number of hearts leaving them enthralled. He knew how to standstill the time and space through his Ragas (Strokes). His boundless capacity to sing, his hardwork and his workaholic nature made him scale the heights no one could. HIS captivating voice along with soothing music soothed the sorely grieved hearts. Today on his death anniversary, I just would like to unlock , how blessed I am to have this opportunity clad in this mortal frame to listen to him. The enchanting effect of his music on my mind is just like the reflection of imaginary touch of the beloved.
उस्ताद नुसरत फतह अली ख़ां साहिब का नाम किसी तआरुफ़ का मोहताज नहीं । मैसिक़ी और गुलूकारी में अगर कोई फंकार उफ़क की बुलंदियों को छू पाया है तो वो है पाकिस्तान की सरज़मीं का सितारा उस्ताद नुसरत फतेह अली ख़ां। उनकी गायकी का जादू, उनकी कमपोसीज़ीशन का अंदाज अपने आप में लासानी है। उन्होनें संगीत के ज़रिए सारी दुनिया में बस्ते लोगों के दिलों पर राज किया है और यह सिद्द किया है कि संगीत सरहदों की जंजीरों में क़ैद नहीं होता यह तो ख़ुदा की नेमत है। उनकी आवाज़ का मखमली एहसास उनकी शख्सियत किसी तराज़ू में नहीं तोले जा सकते । वो अपने गायिकी के क्षेत्र में एक वाहिद फंकार हैं आज (16-08-2024) उनकी पुण्यतिथी पर उनको याद करते हुए मैं यही कहूंगा कि मेरा इस धरती पर आना मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनकी आवाज़ सुनने का मौका मिला। उनकी आवाज़ का तिलिस्म मेरे ज़हन में ऐसे रहता है जैसे किसी के ज़हन में अपने महबूब का तसव्वुर।
Tags
#nusrat #Music #Anniversary #NFAK #Birthday