नुसरतफतेहअलीखान (Nusrat Fateh Ali Khan) एकमशहूरपाकिस्तानीसूफीगायकहैं.
नुसरतफतेहअलीकीआज 21वींपुण्यतिथिहै.
1. नुसरत फतेह अली खान की 21वीं पुण्यतिथि
2. बॉलीवुड को दिए कई गाने
नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan) एक मशहूर पाकिस्तानी सूफी गायक हैं. नुसरत फतेह अली की आज 21वीं पुण्यतिथि है. उन्होंने अपनी अलग आवाज के साथ-साथ अपनी गायकी के अंदाज के लिए भी जाने जाते थे. उन्होंने अपनी आखिरी सांस यूनाइटेड किंगडम स्थित लंदन सिटी में ली थी. बॉलीवुड में उनके गाए हुए गाने और रीमेक गाने आज भी काफी पॉपुलर है. उनकी आवाज का जादू कुछ इस कदर था कि उन्हें घंटों बैठकर सुनना पसंद करते थे. नुसरत फतेह अली खान ने अपनी पहचान न सिर्फ इंडिया-पाकिस्तान में बल्कि दुनियाभर में बनाई थी.
बॉलीवुड ने भी उनकी आवाज के जादू के लोहे को माना और जब मौका मिला इस्तेमाल किया और कहा जाता है कुछ फिल्में तो उनके गाए गानों के दम पर चलीं. नुसरत फतेह अली खान को कव्वाली का शहंशाह भी कहा जाता था. उनकी आवाज का जादू पाकिस्तान तक की सीमित नहीं रहा. दुनिया के तमाम देशों जैसे अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, फ्रांस आदि तक भी पहुंचा और भारत में उन्होंने तमाम कार्यक्रम किए. आइए आपको ऐसे पांच गाने सुनाते हैं, जिन्हें आपको जरूर सुनना चाहिए. ये गानें बॉलीवुड में भी काफी कामयाब रहे.
- 1994 में आई फिल्म 'बैंडिटक्वीन' में गाने 'सांवरेतोरे बिन जिया जाएन...' में जहां नुसरत की आवाज का जादू बिखेरा वहीं, फिल्म अपने आप में खास फिल्म साबित हुई. बैंडिट क्वीन, दस्यु सुंदरी फूलन देवी के जीवन पर आधारित थी. इस फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था. फिल्म मे फूलन की भूमिका प्रख्यात अभिनेत्री सीमा बिस्वास ने निभाई थी.
- कामयाबी गायक के रूप में अपना मुकाम हासिल कर चुके खान साहब का यह गाना 1997 में आई अभय देओल और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'औरप्यार हो गया' में लिया गया. गाने के बोल थे- 'कोई जाने कोई न जाने...'
- 1999 में आई फिल्म 'कारतूस' में 'इश्क दारुतबा' गाना भी नुसरत फतेह अली खान की आवाज में था जो लोगों को काफी पसंद आया. इस फिल्म में संजय दत्त और मनीषा कोइराला ने काम किया था.
Tags
#nusrat #Music #Anniversary #27th death anniversary #NFAK